देशभर में नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात में 7 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है.
Gujarat: Union Minister of State for Shipping, Mansukh Mandaviya handed over Indian citizenship certificates to 7 Pakistani Hindu refugees, in Kutch today pic.twitter.com/KOZ06IMiHu
— ANI (@ANI) December 20, 2019
केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मंडाविया ने कच्छ में इन लोगों को प्रमाण पत्र सौंपा है. इससे पहले इसी साल 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से आए 14 पाकिस्तानी विस्थापितों भारत की नागरिकता प्रदान की गई थी. जयपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा था.
पाकिस्तान में उत्पीडन से त्रस्त होकर भारत आए विस्थापित परिवारों को करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की नागरिकता मिली.
इन शरणार्थियों में से कई लगभग 3 दशक लंबे समय से बगैर किसी पहचान के जयपुर में रह रहे थे. इन 14 में से कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने सन 1991 से ही भारत में शरण ले रखी थी.