scorecardresearch
 

मोदी के मंत्री ने 7 PAK हिंदू शरणार्थियों को सौंपा सिटिजनशिप सर्टिफिकेट

नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात में 7 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है. केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मंडाविया ने कच्छ में इन लोगों को प्रमाण पत्र सौंपा है.

Advertisement
X
7 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र (ANI)
7 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र (ANI)

Advertisement

  • 7 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को मिली नागरिकता
  • जहाजरानी राज्य मंत्री मंडाविया ने सौंपा प्रमाण पत्र

देशभर में नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात में 7 पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है.

केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मंडाविया ने कच्छ में इन लोगों को प्रमाण पत्र सौंपा है. इससे पहले इसी साल 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से आए 14 पाकिस्तानी विस्थापितों भारत की नागरिकता प्रदान की गई थी. जयपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा था.

पाकिस्तान में उत्पीडन से त्रस्त होकर भारत आए विस्थापित परिवारों को करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की नागरिकता मिली.

इन शरणार्थियों में से कई लगभग 3 दशक लंबे समय से बगैर किसी पहचान के जयपुर में रह रहे थे. इन 14 में से कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने सन 1991 से ही भारत में शरण ले रखी थी.

Advertisement
Advertisement