scorecardresearch
 

UP Result impact: गुजरात में जल्द हो सकता है चुनाव

यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के बाद अब गुजरात में जल्द चुनाव हो सकते है. पिछले लम्बे वक्त से गुजरात में आंदोलनों के चलते बैकफुट पर चल रही बीजेपी को यूपी की जीत के बाद गुजरात में जीत काफी आसान लगने लगी है.

Advertisement
X
गुजरात के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (फाइल फोटो)
गुजरात के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के बाद अब गुजरात में जल्द चुनाव हो सकते है. पिछले लम्बे वक्त से गुजरात में आंदोलनों के चलते बैकफुट पर चल रही बीजेपी को यूपी की जीत के बाद गुजरात में जीत काफी आसान लगने लगी है.

यूपी की जीत ने गुजरात बीजेपी में एक नई जान फूंक दी है. गुजरात बीजेपी जहां जश्न में डूबी है, वहीं नारा भी आने वाले गुजरात विधानसभा के चुनाव को लेकर ही लगाया जा रहा है. दरअसल गुजरात बीजेपी में पिछले लंबे वक्त से बैकफुट पर आ गई थी. बीजेपी में अंदरूनी लडाई के साथ-साथ गुजरात में पाटीदार, ओबीसी और दलित आंदोलन ने बीजेपी को लगातार घेर रखा है. ऐसे में बीजेपी की यूपी में जीत के बाद अब गुजरात बीजेपी ने एक नया स्लोगन भी दे दिया है- यूपी में 300, गुजरात में 150..

Advertisement

Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के सीएम विजय रुपानी और पार्टी के अन्य अहम लोगों के साथ बैठक की है. यह बैठक पार्टी के हेड क्वॉर्टर कमलम में गुरुवार को हुई. हालांकि पहले चुनाव कराने को लेकर हुई इस बैठक में गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल मौजूद नहीं रहीं. बीजेपी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि उसका कैडर किसी भी समय चुनावों के लिए तैयार है..

Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live

इन नतीजों के बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी खुद मानते हैं कि उनका मुकाबला सिर्फ कांग्रेस से ही हे, आम आदमी पार्टी से उनका कोई मुकाबला नही है. साफ है कि युपी कि जीत ने जहा नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की बोलती बंद कर दी है. ऐसे में अगर गुजरात मुकाबला जल्द होता है तो बीजेपी को यूपी में इस बड़ी जीत का फायदा मिल सकता है..

Advertisement
Advertisement