एक दिन पहले यूपीए के 9 साल पूरे होने पर मनमोहन ने एनडीए पर निशाना साधा था. एक दिन बाद गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने पलटवार किया, वो भी अपने अंदाज में.
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे मोदी ने कहा कि मनमोहन सरकार के भ्रष्टाचार से खाली गिलास पूरी तरह भर गया है और भरोसे के लिए कोई जगह नहीं बची है. मोदी यही नहीं रुके.
उन्होंने कहा कि इंफोसिंस के मेंटोर नारायणमूर्ति ने उनके काम की तारीफ क्या कर दी, केंद्र ने इंफोसिंस को 500 करोड़ को नोटिस भेज दिया.
मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता रशीद मसूद ने कहो कि मोदी की याददाश्त कमजोर है.
आपको बता दें कि गुरुवार को यूपीए सरकार के सत्ता में 9 साल पूरे होने पर आयोजित जलसे में सोनिया और मनमोहन ने अपने सरकार का जमकर बखान किया. मनमोहन सिंह ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमें खाली गिलास मिला, जिसे भरने में वक्त लगेगा.