स्वागत के मद्देनजर बड़े-बड़े कटआउट दोनों नेताओं के लगाए गए हैं. अमेरिका और भारत के झंडे भी जगह-जगह लहरा रहे हैं. जगह-जगह पर नमस्ते ट्रंप लिखा हुआ है. महात्मा गांधी की धरती पर स्वागत के होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी-बड़ी तस्वीरों में लिखा गया है कि स्ट्रांगर फ्रेंडशिप फॉर ए ब्राइट फ्यूचर, अच्छे भविष्य के लिए मजबूत दोस्ती. इसके साथ ही एक अलग होर्डिंग पर लिखा है दो मजबूत राष्ट्र और एक महान दोस्ती. टू स्ट्रांग नेशंस वन ग्रेट फ्रेंडशिप.
यह भी पढ़ें: PM मोदी से धार्मिक आजादी पर बात करेंगे ट्रंप, CAA-NRC पर भी अमेरिका ने जताई चिंता
पोस्टरों में दिख रही मोदी-ट्रंप की दोस्ती
अहमदाबाद में जगह-जगह पर नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती की कहानी बताने के लिए पोस्टर होर्डिंग लगे हुए हैं. यह भी दिखाने का प्रयास किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात आगमन को लेकर भारत काफी उत्साहित है.
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को गांधीनगर में उच्चस्तरीय बैठक की थी. बैठक में उन्होंने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होने वाले रोड शो की तैयारियों की समीक्षा भी की थी.
रोड शो में भी हिस्सा लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप और पीएम मोदी यहां 24 फरवरी को संयुक्त रूप से रोड शो में हिस्सा लेंगे और मोटेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड के भारत दौरे का क्या है शेड्यूल? पढ़ें पूरा कार्यक्रम
ट्रंप और मोदी के इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख दस हजार लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. ट्रंप के इस कार्यक्रम को 'नमस्ते ट्रंप ' नाम दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहे हैं. उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए गुजरात सरकार तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. ट्रंप के दौरे से पहले अहमदाबाद की तस्वीर बदल गई है.