scorecardresearch
 

वडोदरा: यूनिवर्सिटी में हिंदू देवी-देवताओं के चित्र पर हंगामा, स्टूडेंट के खिलाफ FIR

वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट ने प्रदर्शनी के दौरान हिंदू देवी-देवताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें रखीं, जिसे लेकर अन्य स्टूडेंट्स ने विरोध जताया और स्टूडेंट के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखबार में रेप-गैंगरेप की खबरों से बनाया आर्ट वर्क
  • साथी छात्रों ने विरोध दर्ज कराया, अब थाने में शिकायत

वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी विवादों में है. यहां प्रदर्शनी में एक स्टूडेंट ने हिंदू देवी-देवताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें रखीं, जिसे लेकर अन्य स्टूडेंट्स ने विरोध जताया और मामला इतना बढ़ गया कि स्टूडेंट के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया गया. बताया गया कि फाइन आर्ट्स विभाग में 4 दिन पहले सालाना शो के दरम्यान कल्चर विभाग ने एग्जीबिशन रखा था. 

Advertisement

आरोपी स्टूडेंट का नाम कुंदन यादव है. एमएस यूनिवर्सिटी फाइन आर्ट्स फैकेल्टी में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट जयवीर सिंह राउलजी ने सयाजीगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जयवीर ने कहा कि फाइन आर्ट्स फैकल्टी पर एक एग्जिबिशन का आयोजन किया गया था, इसमें छात्रों ने अलग-अलग चित्रों के जरिए अपने आर्ट वर्क को दिखाने का प्रयास किया था. 

इस दौरान कुंदन यादव ने हिंदू देवियों की अलग-अलग तस्वीरों वाले न्यूज पेपर की कटिंग से चित्र बनाए थे, लेकिन इन चित्रों में जो खबरें देखने को मिल रही हैं, उसमें रेप और गैंगरेप की खबरें हैं. अखबारों की इन खबरों से ही आर्ट किया गया है. इसी को लेकर दूसरे छात्रों ने विरोध जताया था.

जयवीर ने कहा कि वह जब हॉल में एग्जिबिशन देखने पहुंचा तो इन चित्रों को देखकर हैरान रह गया. हिंदू देवी देवताओं की इस तरीके की तस्वीर फोटो एग्जिबिशन में नहीं रखनी चाहिए. इसे लेकर डीन जयराम पांडु से शिकायत की, लेकिन फाइन आर्ट्स फैकल्टी के डीन ने मसले को मजाक में उड़ा दिया था. मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर विजय श्रीवास्तव को सूचना दी गई. उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए. इसकी जांच अभी भी चल रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुंदन यादव ने स्वीकार किया कि ये तस्वीरें उसी ने बनाई हैं और दोबारा भी इसी तरीके की तस्वीरें बनाएगा. जयवीर सिंह ने हिंदू देवी देवताओं के इस तरह के चित्र बनाने को लेकर सयाजीगंज पुलिस थाने में शिकायत की है. पुलिस ने कुंदन के खिलाफ धारा 295A और 298 के तहत केस दर्ज किया है.

 

Advertisement
Advertisement