गुजरात के वडोदरा (Vadodara) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को उसकी बहन और भांजे ने मिलकर 2.70 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर मामा से करोड़ों रुपये ऐंठने के बाद जब कोई वीजा नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं हुए, तो थक-हारकर मामा ने पुलिस से शिकायत की.
वडोदरा के रहने वाले दर्शन पटेल ने पुलिस के पास दर्ज शिकायत में बताया कि वह 2009 में लंदन स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई के लिए गए थे. इसके बाद साल 2014 में वापस भारत लौटे. कोरोना काल के बाद जब वे अपनी चचेरी बहन दिव्यांगीबेन से मिलने गए, तो उन्होंने अपने बेटे कनाडा में रहने वाले ध्रुव पटेल से वीजा दिलवाने में मदद कराने की बात कही.
इसके बाद दर्शन ने अपने भांजे ध्रुव से बात की, तो उसने पहले विजिटर वीजा के लिए पैसे मांगे, फिर कहा कि इसमें दिक्कत आ रही है, इसलिए वर्क परमिट वीजा लेना होगा. इसके लिए और पैसे ऐंठे. बाद में उसने फर्जी वर्क परमिट लेटर और एयर टिकट भेजे, जिससे मामा को यकीन हो गया कि सबकुछ सही है.
यह भी पढ़ें: बेटे को मेडिकल में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, रिफंड मांगने पर दी मर्डर की धमकी
जब आखिरी वक्त पर ध्रुव ने कहा कि वर्क परमिट में भी दिक्कत आ गई है, तो उसने दर्शन को कनाडा जाने के लिए बिजनेस वीजा लेने की सलाह दी. इसके लिए भी बड़ी रकम ले ली. जब दर्शन ने टिकट और वीजा की जांच की तो पता चला कि टिकट फर्जी हैं.
जब दर्शन ने ध्रुव को फोन कर अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. बहन से भी बात की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका. इसके बाद जून 2024 में ध्रुव के पिता का निधन हो गया, इस दौरान जब ध्रुव वडोदरा आया तो दर्शन ने फिर पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया.
समाज के कुछ परिचित लोगों की मौजूदगी में ध्रुव ने अपने वडोदरा स्थित घर का टोकन एग्रीमेंट किया और पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन 8 महीने बीतने के बाद भी कोई रकम नहीं लौटाई. आखिरकार थक-हारकर दर्शन पटेल ने अपनी बहन और भांजे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. वडोदरा पुलिस ने दर्शन पटेल की शिकायत पर दिव्यांगी पटेल और ध्रुव पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.