scorecardresearch
 

Vadodara: 1100 CCTV कैमरे खंगाले, 48 घंटे चली तलाश, नाबालिग से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

वडोदरा में हुए नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 4 अक्टूबर की रात वडोदरा के भायली इलाके में 3 युवकों ने मिलकर 16 साल युवती का गैंगरेप किया था. पुलिस के मुताबिक, पांच लोग दो मोटरसाइकिलों पर लड़की और उसके दोस्त के पास आए थे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात के वडोदरा में हुए नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 1100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण करने और तलाशी के बाद जुर्म के 48 घंटों के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी मजदूरी का काम करता है. 

Advertisement

मुख्य आरोपी के साथ बाइक से घटनास्थल तक गए दो अन्य युवकों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की पहचान मुन्ना वंजारा (27), मुमताज वंजारा (36) और शाहरुख वंजारा (36) के रूप में हुई है. सभी आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और दस साल पहले वडोदरा में बस से गए थे. पुलिस के अनुसार गैंगरेप में गिरफ्तार सभी आरोपी दूसरे धर्म के हैं.

नाबालिग से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार 

बता दें, तीन अक्तूबर को नवरात्रि का पर्व शुरू होने के बाद 4 अक्टूबर की रात वडोदरा के भायली इलाके में 3 युवकों ने मिलकर 16 साल युवती का गैंगरेप किया था. पुलिस के मुताबिक, पांच लोग दो मोटरसाइकिलों पर लड़की और उसके दोस्त के पास आए थे. उनमें से दो तो मौके से चले गए, तीन अन्य ने अपराध किया और पीड़ित का मोबाइल फोन भी छीन लिया. उन्होंने पीड़िता को घटना का खुलासा न करने की धमकी दी. 

Advertisement

शराब के नशे में नाबालिग लड़की के किया था गैंगरेप

आआजी रेंज के संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी घटना से कुछ दूरी पर शराब की पार्टी करने के लिए बैठे थे. उन्होंने इस दौरान नाबालिग लड़की और लड़के को देखा था और शराब के नशे में गेंगरेप किया. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी ठीक से चल नहीं पा रहे थे.   

Live TV

Advertisement
Advertisement