गुजरात के वडोदरा शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए थे. यह हादसा कल उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने एक दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी. हादसे में अन्य तीन वाहन भी शामिल थे, जिनमें दो एक्टिवा स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शामिल है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि हादसे के समय कार चालक काफी तेज रफ्तार में था. अचानक सड़क पर कार बेकाबू हो गई, और हादसा हो गया. वडोदरा पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमर ने बताया कि इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक महिला की जान चली गई है. पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है और सबूत इकट्ठा कर रही है. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि उसके साथ अन्य यात्रियों की गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में नशे में धुत लड़के ने 120KM की रफ्तार से दौड़ाई कार, 4 लोगों की मौत
आरोपी वाहन चालक रक्षित रविश चौरसिया ने पुलिस के सामने कहा कि जब वह एक मोड़ से गुजर रहा था, तब सड़क पर एक गड्ढा आ गया. इसी दौरान उसकी कार स्कूटी से टकरा गई और एयरबैग खुल गया, जिससे कार पर उसका कंट्रोल नहीं रहा और हादसा हो गया. आरोपी ने दावा किया कि कार की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हादसे के समय सड़क पर ज्यादा लोग नहीं थे.
आरोपी ने घटना को लेकर क्या कहा?
आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने पुलिस के सामने कहा कि मैंने कोई पार्टी नहीं की थी. मैं होलिका दहन के लिए गया था और शराब के नशे में नहीं था. इस हादसे के बारे में मुझे आज ही पता चला कि इसमें एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं. मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं और यह मेरी गलती है. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या हादसे में कोई लापरवाही या नशे में गाड़ी चलाने जैसी बात सामने आती है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.