scorecardresearch
 

वडोदराः PM आवास योजना का फॉर्म लेने के लिए उमड़ी भीड़, भगदड़

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वडोदरा में EWS के तहत 2132 घरों के लिए फॉर्म भरे जाने हैं, जिसमें वडोदरा महानगर पालिका के तहत आने वाले इलाके में घर मिलेंगे.

Advertisement
X
बड़ी संख्या में फॉर्म खरीदने आए लोगों में अफरातफरी के बाद के हालात
बड़ी संख्या में फॉर्म खरीदने आए लोगों में अफरातफरी के बाद के हालात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगदड़ मची तो निगम ने फॉर्म वितरण प्रक्रिया को स्थगित किया
  • PM आवास योजना के तहत 2132 घरों के लिए भरे जा रहे फॉर्म
  • 2,900 लोगों को टोकन दिए गए, फॉर्म लेने पहुंच गए 4 हजार लोग

गुजरात के वडोदरा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले घर के लिए फॉर्म लेने को लेकर आज बुधवार को बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए, खुद के आशियाने का सपना देखने वाले लोगों की जान पर तब बन आई जब वडोदरा महानगर पालिका के दफ्तर पर फॉर्म लेने आने वाले लोगों की इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि भगदड मच गई.

Advertisement

बड़ी संख्या में लोग वडोदरा महानगर पालिका के दरवाजे पर एकत्र हो गए. लेकिन इस बीच भगदड़ की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस की सावधानी की वजह से यहां दरवाजे पर इकट्ठा हुई महिलाओं को दरवाजा खोलकर इमारत के अंदर बुला लिया गया, जिसे कई महिलाओं की जान बच गई. 

दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वडोदरा में EWS के तहत 2132 घरों के लिए फॉर्म भरे जाने हैं, जिसमें वडोदरा महानगर पालिका के तहत आने वाले इलाके में घर मिलेंगे. 

इसे भी क्लिक करें --- PM Narendra Modi in Lucknow: आवास योजना लाभार्थियों को दिया होमवर्क, PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

वडोदरा के रावपुरा अफोर्डेबल हाउसिंग कार्यालय में आज सुबह से ही फॉर्म लेने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. आज सुबह से करीब 2,900 लोगों को टोकन दिए गए. फॉर्म लेने के लिए 4 हजार से अधिक लोग पहुंच गए थे जिससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. 

Advertisement

जैसे ही भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई, पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि हाथापायी में कई लोग कुचल गए. लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध नहीं किया गया और उसकी वजह से यह भगदड़ मच गई. 

भगदड़ मचने की खबर फैली तो फॉर्म वितरण प्रकिया को स्थगित कर दिया गया. कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि एक साथ भीड़ जमा होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.  मौजूदा स्थिति को देखते हुए फॉर्म वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
 

 

Advertisement
Advertisement