वडोदरा में समोसा में गौमांस मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मशहूर नॉनवेज समोसा के व्यापारी के ठिकाने पर छापेमारी कर सात लोगों को अरेस्ट किया है. इन लोगों पर समोसा में गौमांस मिलाकर बेचने का आरोप है. पुलिस ने प्रतिष्ठान में बन रहे समोसे और कच्ची सामग्री को जब्त कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार वड़ोदरा पुलिस को पता चला था कि शहर के पानीगेट इलाके में हुसैनी समोसा सेंटर पर गौवंश के मांस का उपयोग किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और हुसैनी समोसा सेंटर के फैक्ट्री में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को 300 किलो से अधिक मांस मिला था. पुलिस ने मांस जब्त कर जांच करने के लिए भेज दिया था. FSL में जांच करने के बाद पता चला की यह गौमांस है.
कई सालों से नॉनवेज समोसा बेच रहा था व्यापारी
पुलिस ने बताया कि यहां से प्रतिबंधित मांस मिला समोसा वड़ोदरा भेजा जाता था. जहां छापेमारी की गई, वह बहुत बड़े व्यापारी का प्रतिष्ठान है और सालों से वह यही काम कर रहे हैं. पुलिस ने जब समोसा व्यापारी के ठिकाने पर रेड की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस मिला. पुलिस ने इस मामले में समोसा सेंटर के मालिक युसूफ शेख और नईम शेख के साथ चार कारीगरों को गिरफ्तार किया था.
सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वड़ोदरा डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह मांस भलेज के इमरान नाम का शख्स उन्हें सप्लाई करता था. पुलिस ने इस के आधार पर इमरान कुरैशी के ठिकाने पर भी छापेमारी की और उसे भी पकड़ लिया है. फिलहाल इस मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.