scorecardresearch
 

वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले रतन टाटा- ‘अगर आप गुजरात नहीं गए तो आप स्टुपिड हैं’

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के आठवें संस्करण में कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और तोशिहिरो सुजुकी जैसे उद्योगपतियों ने गुजरात को लेकर अपनी योजनाओं की चर्चा की.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

Advertisement

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के आठवें संस्करण में कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. राज्य में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से इस समिट का आयोजन किया गया. इस मौके पर रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और तोशिहिरो सुजुकी जैसे उद्योगपतियों ने गुजरात को लेकर अपनी योजनाओं की चर्चा की.

गुजरात में कंपनी होना सौभाग्य की बात: टाटा
टाटा समूह के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा कि अगर आप गुजरात नहीं आए हैं, तो आप स्टुपिड हैं क्योंकि ये सबसे तेज गति से विकास कर रहा राज्य है. टाटा ने कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में मेरी कार कंपनी है.'

जियो से जुड़ेगा पूरा गुजरात: मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने टैगोर हॉल से महात्मा मंदिर तक वाइब्रेंट गुजरात की यात्रा को याद करते हुए कहा कि ये आयोजन हर बार बड़ा और बेहतर होता जा रहा है. अंबानी ने कहा, 'इतिहास पीएम मोदी को एक महान परिवर्तनकारी नेता के रूप में दर्ज करेगा. दिवाली तक पूरा गुजरात जियो 4जी से कवर किया जा सकेगा. राज्य के सभी अस्पताल, स्कूल और कॉलेज को जियो से जोड़ा जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी इसका फायदा उठा सके.'

Advertisement

गुजरात के बाद देश को बदल रहे मोदी
मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने पहले गुजरात को बदला, अब पूरे देश को बदल रहे हैं. अंबानी ने बताया कि गुजरात में उनका 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश है, जो कि किसी भी कंपनी का एक राज्य में सबसे ज्यादा निवेश है.

49 हजार करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप
गौतम अडानी ने बताया कि अडानी ग्रुप गुजरात में 49 हजार करोड़ का निवेश करेगा और आने वाले पांच वर्षों में 25 हजार क्षेत्रीय रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. अडानी ग्रुप पानी और सीमेंट में निवेश की तैयारी कर रहा है.

गुजरात में सुजुकी का नया ऑटोमोबाइल प्लांट
सुजुकी मोटर्स के सीईओ तोशिहिरो सुजुकी ने जानकारी दी कि सुजुकी का नया ऑटोमोबाइल प्लांट गुजरात में अगले महीने से शुरू होगा. इस प्लांट को 7 लाख 50 हजार यूनिटों तक बढ़ाया जाएगा.



Advertisement
Advertisement