गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि सातवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन 2015 में सात देश साझेदार के तौर पर शामिल हो रहे हैं.
पटेल ने अगले वर्ष होने वाले इस द्विवार्षिक निवेश सम्मेलन के पूर्वावलोकन समारोह में कहा, 'सातवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन ने सात देशों और कुछ भारतीय राज्यों को साझेदार के तौर पर आकृष्ट किया है. मुझे उम्मीद है कि यह सम्मेलन भारत को दुनिया भर में स्थापित करेगा.'
सम्मेलन गांधी नगर में 11-13 जनवरी 2015 को होगा.पटेल ने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.