scorecardresearch
 

Highway पर टहलने निकले 9 शेर, वाहन चालकों ने कैमरे में किया कैद, Video

गुजरात के अमरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 9 शेरों के परिवार सड़कों पर घूमता नजर आया. स्टेट हाईवे से जा रहे वाहन चालकों ने सड़क पर घूमते शेर (lion) को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. बताया जाता है कि राजुला और पीपावाव शेरों का स्थायी निवास स्थान है.

Advertisement
X
सड़क पर घूमता दिखा शेर.
सड़क पर घूमता दिखा शेर.

सोशल मीडिया पर गुजरात के अमरेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 9 शेरों का एक परिवार सड़कों पर घूमता नजर आया. स्टेट हाईवे (State Highway) पर जा रहे वाहन चालकों ने सड़क पर घूम रहे शेरों को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

दरअसल, राजुला से पीपावाव स्टेट हाईवे पर सैर करने निकले 9 शेरों का एक वीडियो वायरल हुआ है. सड़क पर एक साथ 9 शेरों के झुंड को आते देख वाहन चालक रुक गए और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वहीं, वाहन चालकों ने एक साथ 9 शेरों की चहलकदमी का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जाता है कि राजुला और पीपावाव शेरों का स्थायी निवास स्थान है.

ये भी पढ़ें- गुजरात: कछुए को शिकार बनाने में जुटे रहे 3 शेर, कई बार की कोशिश लेकिन... देखें वायरल Video

देखें वीडियो...

अमरेली में पहले भी सड़क पर देखे गए थे शेर

इससे पहले भी अमरेली जिले में इसी तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. यहां धारी गिर इलाके में करीब 10 शेर बीच सड़क पर आ गए थे, जिसका वीडियो सामने आया था. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें देखा गया कि कैसे ये शेर जंगल से आकर सड़क के बीचो-बीच इकट्ठा हो गए थे.

Advertisement

इस दौरान दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया था. सड़क पर शेर अपनी मस्ती में थे, उसी बीच वहां से एक ऑटो रिक्शा निकला, जब शेर अपनी जगह से हिले थे. इसके बाद उन्हें किसी तरह जंगल की ओर भगाया गया था.

जूनागढ़ में भी जंगल से आ गया था शेर

बता दें कि इससे पहले गुजरात के जूनागढ़ में भी इसी तरह सड़क पर शेर को टहलते देखा जा चुका है. जब लोगों ने रोड पर शेर देखा तो उनकी सांसें अटक गईं. लोगों ने बताया था कि यहां गिर जंगल से भटककर शेर सड़क पर आ गया था. वह काफी देर तक टहलता रहा, जिसको देखकर लोग हैरान-परेशान हो गए थे. रास्ता थम गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement