गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कार चालक को घटनास्थल पर जमकर पिटाई की है. दरअसल, मणीनगर इलाके में सोमवार को एक कार चालक ने शराब पीकर एक्सीडेंट किया था. इस दौरान सड़क किनारे पर बने फुटपाथ पर कुछ लोग थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई.
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइव को ठीक उसी जगह पर ले गई और उसे पब्लिक के बीच पिटा. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया. अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो देख कुछ लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो...
19 जुलाई को सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले भी अहमदाबाद में 19 जुलाई को की रात एक गाड़ी ने बड़ी संख्या में लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. वहीं, भीड़ ने 20 साल के गाड़ी चलाक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया था. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
आरोपी और उसके पिता गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, कार दुर्घटना में मरने वालों में एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड भी शामिल था. उधर, पुलिस ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी ड्राइवर और उसके बिल्डर पिता को गिरफ्तार कर लिया था. मामला सैटेलाइट इलाके के सरखेज-गांधीनगर (एसजी) राजमार्ग पर इस्कॉन ब्रिज का है.
सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी चालक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि उसके पिता प्रग्नेश पटेल पेशे से बिल्डर है.