गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे समय में जब 15 महीने बाद ही सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं, अचानक विजय रुपाणी के इस्तीफे को लेकर गुजरात का सियासी पारा चढ़ने लगा है. विजय रुपाणी के इस्तीफे को लेकर विपक्षी कांग्रेस आक्रामक हो गई है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की कुर्सी भाजपा और आरएसएस की ओर से कराए गए एक गुप्त सर्वे के कारण गई.
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला है.
मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फ़ैसला हैं। लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। pic.twitter.com/LdostxyqeE
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 11, 2021
सत्ताधारी दल को आड़ेहाथों लेते हुए हार्दिक ने कहा कि गुजरात में असली परिवर्तन अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद आएगा जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.
मुख्यमंत्री रूपानी को बदलने का प्रमुख कारण!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 11, 2021
अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की कुर्सी भाजपा और आरएसएस की ओर से कराए गए एक गुप्त सर्वे के कारण गई. हार्दिक ने कहा कि अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. सर्वे में कांग्रेस को 43 फीसदी वोट और 96 से 100 सीट, भाजपा को 38 फीसदी वोट और 80-84 सीट, आम आदमी पार्टी को तीन फीसदी वोट और शून्य सीट, मीम को एक फीसदी वोट और शून्य सीट और सभी निर्दलीय को 15 फीसदी वोट के साथ चार सीटें मिलती नजर आ रही थीं.
भाजपा ने सिर्फ़ मुख्यमंत्री बदला है लेकिन गुजरात के साढ़े छह करोड़ लोगों ने सरकार बदलने का मूड बनाया हैं। pic.twitter.com/YrkAnlwj3H
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 11, 2021
डोटासरा बोले- अगला नंबर मोदी का
उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद गुजरात में सत्ता के नेतृत्व परिर्वतन को लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और अशोक गहलोत की सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधा है. शनिवार को फतेहपुर के उदनसर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा कि भाजपा में हर राज्य में असंतोष है. केंद्र में भी असंतोष है. लोग अब मुंह खोलने लगे हैं.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जिस गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, वह नहीं संभाल पा रहे. हरियाणा में जल्द परिवर्तन होने वाला है. उत्तराखंड में दो-तीन बदल गए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे ही दिया है. अब तो नरेंद्र मोदी का नंबर आने वाला है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो सपने दिखाए थे, देश की जनता से जो वादे किए थे वे पूरे नहीं कर सके.
(फतेहपुर से राकेश गुर्जर के इनपुट के साथ)