scorecardresearch
 

Gujarat : गुजरात के नडाबेट में अब दिखेगा वाघा बॉर्डर जैसा शौर्य, अमित शाह कल करेंगे व्यूप्वाइंट का उद्‌घाटन

गुजरात टूरिज्म के डायरेक्टर ने बताया कि नडाबेट का पॉइंट भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 20 से 25 किमी. पहले बनाया गया है. नडाबेट की यात्रा करने वालों के लिए यहां बॉर्डर पर सैन्य चौकी के कामकाज को देखना एक अवसर जैसा होगा.

Advertisement
X
पर्यटन के लिहाज बनाया गया है व्यूइंग पॉइंट
पर्यटन के लिहाज बनाया गया है व्यूइंग पॉइंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के बनासकांठा में बना है व्यूप्वाइंट
  • बीएसएफ के जवान परेड मार्च भी करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पंजाब के वाघा की तर्ज पर गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) का उद्घाटन करेंगे. गुजरात की बहुत बड़ी सीमा पाकिस्तान के बॉर्डर से लगती है. बनासकांठा जिले का नडाबेट भारत-पाकिस्तान सीमा पर ही स्थित है. 

Advertisement

देश में अपनी तरह का पहला बॉर्डर पॉइंट

नडाबेट की खासबात यह है कि यहां जमीनी बॉर्डर के साथ-साथ फेंसिंग भी कि गई है. यह प्रदेश का ऐसा पहला बॉर्डर प्वाइंट होगा जिसे एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में विकसित किया गया है. हालांकि यह देश में पहला ऐसा बॉर्डर प्वाइंट होगा, जहां रीट्रीट सेरेमनी के साथ-साथ दर्शक दीर्घा व फोटो गैलरी होगी. यहां हथियारों-टैंकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. 

अपनी तरह का पहला बॉर्डर पॉइंट बनाया गया

सिर्फ बीएसएफ के जवान करेंगे प्रदर्शन

नडाबेट में वाघा बॉर्डर की तरहा रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी. इस भारत-पाक सीमा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान ही शौर्य का प्रदर्शन करेंगे. पाकिस्तान के सेना शामिल नहीं होगी. साथ ही बीएसएफ के जवान यहां परेड मार्च भी करेंगे.

फोटो गैलरी भी बनाई गई है

सीमा से 25 किमी. पहले बना है पॉइंट

गुजरात टूरिज्म के डायरेक्टर आलोक कुमार पांडे ने बताया कि नडाबेट का प्वाइंट भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 20 से 25 किमी. पहले बनाया गया है, इसलिए सुरक्षा का विषय नहीं बनता है. यहां पर आने वाले लोगों के लिए टिकट का इंतजाम किया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
Advertisement