scorecardresearch
 

ऑनलाइन मंगाया वॉकी-टॉकी, बैज और... IPS बनकर दर्जी करने लगा ये क्राइम

गुजरात में सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पुलिस की नीली टोपी और बाजू पर आइपीएस लिखा बैज और तीन स्टार लगाकर वाहन चालकों से वसूली करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस (IPS) को गिरफ्तार किया है. आरोपी मे सिर पर गुजरात पुलिस की नीली टोपी और बाजू पर आइपीएस लिखा बैज और तीन स्टार लगा रखे थे. उसे देखकर हर कोई आईपीएस अफसर समझ रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, बिहार का रहने वाला मोहम्मद सरमाज आलम सूरत के अलग-अलग कारखानों में सिलाई का काम करता है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि सरमाज ने पुलिस की वर्दी सिलवाई. इसके बाद वॉकी-टॉकी, नकली रिवॉल्वर और आंध्र-प्रदेश पुलिस का बैज ऑनलाइन मंगवाया. इसके बाद वो फर्जी आईपीएस (IPS) अधिकारी बनकर वाहन चालकों से वसूली करता था.

वसूली की रकम लेकर चला जाता था बिहार

वाहन चालकों से वसूली से जो भी रकम मिलती, उसे लेकर अपने घर (बिहार) चला जाता था. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी इससे पहले भी इसी तरह से वर्दी पहनकर घूमा था. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

मामले में डीसीपी ने कही ये बात

डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि आरोपी सरमाज आलम भाठेना इलाके में किराए के मकान में रहता है. वो फर्जी आईपीएस बनकर वाहन चालकों से वसूली करता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके रूम पार्टनर से भी पूछताछ की गई है. आरोपी का अन्य कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. इसके अलावा भी मामले में जांच की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी ने वर्दी पहनकर कोई और क्राइम तो नहीं किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement