अहमदाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फेल गई जब बीआरटीएस के पास एकता अपार्टमेंट की छत पर बनी पानी की टंकी अचानकर गिर गई. पानी की टंकी दूसरी मंजिल पर गिरने से छत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.
घायलों को उपचार के लिए अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के मुताबिक पानी की टंकी गिरने की वजह से दूसरी और पहली मंजिल दोनों की छत गिर गई.
गौरतलब है कि पानी की ये टंकी फ्लैट की छत पर चार पिलर सपोर्ट खड़े करके बनाई गयी थी. जिसमें सुबह पानी भी भरा गया था. हालांकि पानी के वजन और खस्ता हाल सपोर्ट की वजह से पानी का पिलर टूट गया और टंकी सीधा नीचे छत पर गिरी. लेकिन टंकी का वजन इतना था कि छत उसे सहन नहीं कर पाई और गिर गई.