अब गुजरात के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में भी गुजरात के लोगों को बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन गुजरात में भारी बारिश की आशंका है.
गुजरात में पिछले कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है. दक्षिण गुजरात और उत्तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है. अगले पांच दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. वडोदरा में आज भी भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति रही.
Gujarat: Water logging in parts of Vadodara following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/Fxugv9mP7a
— ANI (@ANI) August 2, 2019
इससे पहले भारी बारिश से वडोदरा में बाढ़ के हालात बन गए थे. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया था. भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से हवाई और रेलवे सेवा भी बाधित हो गई. अहमदाबाद में भी भारी बारिश के बाद जलभराव होने से लंबा जाम लगा. नाडिया में हो रही तेज बारिश से अंडर पास पानी में डूबने से यातायात ठप हो गया था.
Jayanta Sarkar, Director, IMD Ahmedabad: In the next 5 days, Gujarat to receive widespread rainfall on the first two days, fairly widespread rainfall on the third day and scattered/less rainfall on the fourth and fifth day. pic.twitter.com/DL1o8C4NzX
— ANI (@ANI) August 2, 2019
वडोदरा की डीएम शालिनी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई. हमने मगरमच्छों से बचाने के लिए 13 टीमें बनाई हैं. आज 4 लोगों को बचाया गया और कल 2 लोगों को बचाया गया था.
Shalini Agarwal, DM, #Vadodara: Health& cleanliness campaigns are being taken up in the city. There were 4 deaths due to wall collapse & 2 due to rainfall. We have 13 teams for rescue of crocodiles, 4 were rescued today and 2 were rescued yesterday. #Gujarat https://t.co/kINSFKpZcW
— ANI (@ANI) August 2, 2019
बाढ़ के हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की कई टीमों को लगा दिया गया है. वडोदरा में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. वडोदरा में 14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के हालात को देखते हुए डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया.