scorecardresearch
 

कौन हैं कांग्रेस के वो 4 पूर्व विधायक, जिन्हें बीजेपी ने गुजरात विधानसभा उपचुनाव में बनाया कैंडिडेट

गुजरात विधानसभा की 5 सीट पर उप-चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कांग्रेस के चार पूर्व विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया है. अर्जुन मोढवाडिया को बीजेपी ने पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
अर्जुन मोढवाडिया, सी. जे. चावड़ा, अरविंद लाड़ानी और चिराग पटेल
अर्जुन मोढवाडिया, सी. जे. चावड़ा, अरविंद लाड़ानी और चिराग पटेल

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा की पांच सीट पर उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कांग्रेस के चार पूर्व विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया है. इन पांचों उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के सवा साल के अंतराल बाद ही विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वॉइन की थी और अब फिर उसी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में है.

Advertisement

जिन कांग्रेस विधायकों को टिकट दिया गया है उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. गुजरात में पोरबंदर, वीजापुर, माणावदर, खंभात, वाघोडिया विधानसभा के लिए उप-चुनाव होने है. भाजपा ने पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया, वीजापुर सीट से सी.जे. चावडा, माणावदर सीट से अरविंद लाड़ानी, खंभात सीट से चिराग पटेल और वाघोडिया सीट से धर्मेंद्रसिंह वाघेला को उम्मीदवार बनाया है. ये तमाम उम्मीदवार जिस सीट से उप-चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उसी सीट के विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए है.

यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली के मौलाना मोहीबुल्लाह लड़ेंगे आजम खान के रामपुर से चुनाव? अखिलेश के साथ सामने आई फोटो

भाजपा ने निभाया टिकट का वादा 

भाजपा ने जिन पांच उम्मीदवारों को विधानसभा उप-चुनाव के लिए टिकट दिया है उनमें अर्जुन मोढवाडिया और सी.जे. चावडा कांग्रेस से तीन बार के विधायक रह चुके है. अरविंद लाड़ानी और चिराग पटेल भी कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके है और वाघोडिया सीट से धर्मेंद्र सिंह वाघेला जो की निर्दलीय जीतकर गुजरात विधानसभा पहुंचे थे. ये पहले से ही तय माना जा रहा था कि विपक्ष से इस्तीफा देने वाले तमाम विधायक को भाजपा उम्मीदवार बनाएगी.

Advertisement

गुजरात की इन पांच विधानसभा सीट के अलावा वीसावदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के भूपत भयानी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है. लेकिन इस सीट को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसके कारण वीसावदर सीट पर उप-चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है.

7 मई को होना है उप चुनाव

बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव साल 2022 में आयोजित हुए थे. उस वक़्त भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 156 सीट पर जीत हांसिल की थी. तब कांग्रेस के पास 17, आम आदमी पार्टी के पास 5, निर्दलीय-3 और सपा को एक सीट मिली थी. विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद अब तक छह विधायक इस्तीफा दे चुके है. जिसके बाद गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति भाजपा 156, कांग्रेस 13, आम आदमी पार्टी 4, निर्दलीय 2 और सपा से 1 विधायक की है. 6 विधानसभा सीटों पर 7 मई को उप-चुनाव होगा.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement