गुजरात के अहमदाबाद स्थित एनएचएल मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही एक 21 साल की एमबीबीएस छात्रा ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान सुशीला बेन वसावा के रूप में हुई है, जो मेडिकल की दूसरी वर्ष की छात्रा थी.
पुलिस के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रह रही थी और अपने सहपाठियों से बातचीत करना बंद कर चुकी थी. एलिसब्रिज थाने के निरीक्षक केएम भुवा ने बताया, 'छात्रा ने शुक्रवार देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब उसने सुबह तक दरवाजा नहीं खोला, तो उसकी रूममेट्स लोगों को इसकी सूचना दी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ने के बाद सुशीला का शव छत से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है. 'उसके हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी शांत थी और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी.'
पुलिस ने मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. फिलहाल पुलिस द्वारा छात्रा के दोस्तों, परिजनों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ की जा रही है ताकि उसकी मानसिक स्थिति और आत्महत्या के पीछे के कारणों को समझा जा सके.
कॉलेज प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि छात्रा एक होनहार विद्यार्थी थी और उसकी आत्महत्या सभी के लिए चौंकाने वाली है. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग सत्र शुरू करने की भी बात कही है.