गुजरात के भरूच में मां ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसके साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी. घटना भरुच जिले के मीरानगर क्षेत्र की है. सोनम सोसाइटी में रहने वाला 13 साल का कृष्णा 23 जनवरी को अपने घर से लापता हो गया था.
इस मामले में उसकी मां ममता देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और आशंका जताते हुए कहा था कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इस दौरान 31 जनवरी को अंकलेश्वर में एक 13 साल के लड़के का शव मिला. ये वही नाबालिग था जो बीते कई दिनों से गुमशुदा था.
जांच पड़ताल के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आयी है. मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है और उसके गले पर चोट के निशान थे.
रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस का बच्चे की मां पर ही शक गहरा गया. मृतक की मां ममता देवी से पूछताछ के दौरान पता चला की उसका अपने देवर के साथ बीते 8 साल से अनैतिक संबंध था. जांच में सामने आया कि प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या का प्लान बनाया था.
पुलिस ने ममता देवी के प्रेमी भागवत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसी ने भतीजे की हत्या की है. आरोपी ने आगे बताया कि उसका ममता देवी के साथ पिछले आठ साल से अफेयर चल रहा था और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था, लेकिन बीच में उसका पति और बेटा आ रहा था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि ममता देवी और उसने पहले बेटे और बाद में पति सत्यप्रकाश को मारने की योजना बनाई थी, ताकि वे शादी कर सकें.