गुजरात के उंझा जिले में एक 37 साल की विधवा से बलात्कार और उसके पुरुष सहकर्मी को नंगा कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. उंझा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला और पुरुष एक वाहन में बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे कि तभी दो अज्ञात युवक अपनी दोपहिया गाड़ी पर आए और चाकू दिखाकर पुरुष सहकर्मी को धमकी दी.
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने पुरुष सहकर्मी को नंगा कर दिया और बुरी तरह पिटाई की. एक हमलावर ने महिला के हाथ और पांव उसकी साड़ी से बांध दिए और फिर बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. यह घटना कल रात नौ बजे से 11 बजे के बीच हुई.
पुलिस ने बताया, 'सुबह के वक्त लोगों ने महिला की चीख सुनी और फिर हमें सूचना दी. हम उसे लेकर थाने गए. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि बलात्कारियों की उम्र 25-30 साल के बीच में थी.' महिला के पुरुष सहकर्मी को बेहोशी की हालत में ही थाने लाया गया. बाद में दोनों को मेहसाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच जारी है.