आसाराम के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला बीते एक हफ्ते से अपने बेटे और पति समेत रहस्यमई ढंग से लापता हो गई है. खास बात यह है कि रेप का मामला दर्ज होने के बाद महिला को पुलिस प्रोटेक्शन भी मुहैया करवाई गई थी.
सूरत शहर के कामरेज थाने के उप निरीक्षक एनएम अहीर के मुताबिक, 'रेप की पीड़िता अपने बेटे और पति के साथ एक सप्ताह से अधिक समय से लापता है. पुलिस विभाग ने पीड़िता को उसकी सुरक्षा के लिए चार कांस्टेबल मुहैया कराए थे. 14 दिसंबर को पीड़िता ने हमारे कर्मियों को सूचित किया था कि उसके परिवार के सदस्य शहर के अमरोली इलाके में एक शादी में जा रहे हैं और वहां पुलिस संरक्षण की जरूरत नहीं है.'
बताया जाता हे कि इसके बाद पुलिस कांस्टेबल उस महिला के घर के बाहर तैनात हो गए, जबकि न तो महिला और न ही उसका पति वापस घर लौटे. अहीर ने कहा कि पुलिस ने 18 दिसंबर को महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज कर ली है. जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि उस दिन अमरोली में कोई शादी थी ही नहीं. महिला ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है, जिस कारण उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. फिलहाल, पुलिस महिला और उसके परिवार की खोज में जुटी हुई है.
-इनपुट भाषा से