अहमदाबाद में सार्वजनिक शौचालय के एक परिचारक पर रेप का आरोप लगाया गया है. 40 साल की एक महिला ने परिचारक पर शौचालय के अंदर कथित तौर पर रेप का आरोप लगाया है. घटना अहमदाबाद के मेमनगर की है. घटना की जानकारी के बाद घाटलोडिया पुलिस ने शौचालय परिचारक को हिरासत में ले लिया है.
घाटलोडिया पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक ए जी गोहिल ने बताया कि महिला को आंतरिक रूप से चोट लगी है. उसके बेहोश हाने के बाद उसे सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच से पता चला है कि पीड़िता विधवा है और वह मेमनगर क्षेत्र में रहती है. पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर के नजदीक के सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल कर रही थी.
गोहिल ने कहा, 'हमें पता चला है कि परिचारक उसके साथ पहले दिन से ही छेडछाड़ कर रहा था. रविवार की शाम को जब वह शौचालय गई तब परिचारक कथित तौर पर शौचालय के अंदर आ पहुंचा और महिला के साथ रेप किया.'