गुजरात में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में कैंडिडेट्स का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ राजकोट सीट से भाजपा के कैंडिडेट परसोत्तम रुपाला के खिलाफ क्षत्रिय समाज में आक्रोश जारी है, तो साबरकांठा में कैंडिडेट बदलने के बाद भी भाजपा के कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं हो रही है. वहीं, अमरेली लोकसभा से भाजपा के कैंडिडेट भरत सुतरिया के विरोध में पोस्टर वार शुरू हो गया है.
दरअसल, भाजपा ने साबरकांठा में कैंडिडेट बदलने पर भी विरोध होता देख सीएम भूपेंद्र पटेल ने खुद बैठक बुलाई. गुजरात में साबरकांठा लोकसभा से भाजपा के कैंडिडेट शोभना बारैया का विरोध लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. साबरकांठा सीट से भाजपा ने भिखाजी ठाकोर को कैंडिडेट बनाया था, लेकिन विरोध के चलते भिखाजी ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- गुजरात में BJP-कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपनों की ही चुनौती, इन 3 सीटों पर कार्यकर्ता कर रहे विरोध
इसके बाद भाजपा ने शोभना बारैया को कैंडिडेट घोषित किया, लेकिन भाजपा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. साबरकांठा के कार्यकर्ताओं को समझाने खुद गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी गांधीनगर से साबरकांठा पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद सीएम भूपेन्द्र पटेल को खुद गांधीनगर स्थित निवास पर साबरकांठा के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी पड़ी.
'सीएम भूपेन्द्र पटेल ने नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं की बात सुनी'
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए चार घंटे बैठक कर नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं की बात सुनी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या साबरकांठा सीट पर कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत करने में भाजपा सफल होती है या कार्यकर्ताओं की बात को सुनते हुए तीसरा कैंडिडेट घोषित करती है.
'अमरेली में भाजपा कैंडिडेट के खिलाफ पोस्टर लगे'
गुजरात की अमरेली लोकसभा सीट से भाजपा ने भरत सुतरिया को कैंडिडेट बनाया है. लेकिन भरत सुतरिया के नाम के ऐलान के बाद से अमरेली में उनके नाम को लेकर भाजपा में ही आंतरिक विरोध शुरू हुआ. भरत सुतरिया का विरोध अब पोस्टर के माध्यम से हो रहा है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'भाजपा का कैंडिडेट बदला जाए कसम खाकर बताओ भरत सुतरिया योग्य है?' इन्हें बदलिए ये चार पास हैं. भाजपा के कैंडिडेट भरत सुतरिया का विरोध होता देख संगठन की तरफ से डैमेज कंट्रोल करने के प्रयास शुरू हुए हैं.
'क्षत्रिय समाज की तरफ से खेड़ा में लगाए गए पोस्टर'
राजकोट लोकसभा से भाजपा के कैंडिडेट केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला को क्षत्रिय समाज के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गुजरात के खेड़ा में श्री गुजरात राजपूत सेवा समाज और क्षत्रिय समाज के नाम से रूपाला के विरोध में 'बीजेपी से बेर नहीं, रूपाला तेरी खैर नहीं' के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर को खेड़ा जिला करणी सेना की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रूपाला का विरोध दर्ज किया जा रहा है.
'उम्मीदवारों की बयानबाजी पर लगाई रोक'
वहीं, चुनावी माहौल के बीच गुजरात भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की बयानबाजी पर रोक लगाई है. साथ ही सभी उम्मीदवारों को मीडिया के साथ इंटरव्यू पर रोक लगाई है. यह रोक केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला के सामने क्षत्रिय समाज के विरोध और तीन सीटों पर उम्मीदवारों के आंतरिक विरोध के चलते लगाई गई है. इसकी सूचना सभी उम्मीदवारों को फोन करके दी गई है.