गुजरात के जूनागढ़ में गरबा प्रैक्टिस कर रहे युवक को हार्ट अटैक आ गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया. युवक की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक का नाम चिराग परमार है.
दरअसल, जूनागढ़ के पंचेश्वर विस्तार में रहने वाले 24 साल के चिराग परमार की मौत हुई है. चिराग के भाई मुकुंद ने बताया कि मेरा भाई बुधवार की रात 8 बजे गरबा खेलने गया हुआ था. करीब साढ़े आठ बजे डांडिया खेलते हुआ चिराग बेहोश होकर ग्राउंड में गिर गया. उसे उठाने के प्रयास किया गया, लेकिन उसे होश नहीं आया.
पोस्टमार्टम में हार्ट की बात आई सामने
चिराग को तत्काल ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, डॉक्टरों ने चिराह को मृत घोषित कर दिया. भाई के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिराग को हार्ट अटैक आने की बात कही गई है.
हमेशा जीत कर लाता था अवार्ड
मुकुंद ने आगे कहा कि चिराग बीते 10 साल से नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा-डांडिया महोत्सव में भाग लेता आ रहा था. वह बहुत ही अच्छा डांडिया करता था और गरबा करता था. इतने सालों से वह इन महोत्सव में भाग लेकर नंबर वन आता था. उसने कई सारे सर्टिफिकेट और इनाम जीते थे.
देखें वीडियो...
एक महीन पहले ही कर देता था प्रैक्टिस शुरू
डांडिया क्लास के संचालक महेंद्र भाई गोसाई ने बताया की चिराग उर्फ जीगा को गरबा खेलना बहुत पसंद था. पिछले आठ-दस साल से गरबा खेल रहा है. नवरात्रि आने के एक महीने पहले से ही चिराह गरबा की प्रैक्टिस करना शुरू कर देता था.