अहमदाबाद के बोपाल इलाके में 27 मार्च की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां उधार पैसे देने से इनकार करने पर 11 लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मूल निवासी 30 वर्षीय अर्जुनलाल बोपाल में रहकर घरघाटी (घरेलू मरम्मत) का काम करता है. उसी कॉलोनी में रहने वाले योगेश और राहुल ने अर्जुनलाल से उधार पैसे मांगे. अर्जुनलाल ने रुपये देने में असमर्थता जताई, जिससे दोनों नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे. अर्जुनलाल के दोस्त गणेश ने विरोध किया, जिससे मामला और बिगड़ गया.
यह भी पढ़ें: गुजरात: अहमदाबाद में पुलिस ने बनाई 1481 अपराधियों की लिस्ट, अवैध संपत्तियों पर होगा बुलडोजर एक्शन
11 लोगों ने किया बेरहमी से हमला
शाम को योगेश और राहुल अपने 9 अन्य साथियों (प्रदीपसिंह, वासुदेव, जितेंद्र, भरत, विकास, मंदेश, और दो अन्य योगेश व विकास) के साथ डंडे और एल्युमिनियम के तार लेकर अर्जुनलाल की तलाश में निकल पड़े. उन्होंने अर्जुनलाल को देखते ही उस पर लात-घूंसों, डंडों और तार से हमला कर दिया. आसपास के लोग जब तक बचाने पहुंचे, तब तक अर्जुनलाल गंभीर रूप से घायल हो चुका था.
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद बोपाल पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 189(2), 191(2), 190, 118(1), 115(2), 351(3), 352 तथा जीपी एक्ट की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, अर्जुनलाल को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है कि कहीं यह हमला किसी अन्य पुरानी रंजिश का नतीजा तो नहीं था. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.