गुजरात में मौसम विभाग ने आज तेज बारिश का अनुमान जताया है. बाढ़ और बारिश में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में बारिश के बाद शहरों में जलजमाव देखा जा रहा है. कई पॉश इलाकों में भी पानी भरने से लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. खेड़ा जिले के नडियाद में भारी बारिश के बाद कई अंडरपास और सड़कों पर बारिश का पानी भरने के बाद जाम ने लोगों को परेशान किया. गुजरात में भारी बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. नवसारी में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में 100 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है. सर्वे में नवसारी जिले के 387 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. नदी किनारे बसे 123 गांवों में ज्यादा तबाही दिख रही है. देखें गुजरात आजतक.