scorecardresearch
 
Advertisement

AAP Tiranga March in Gujarat: अहमदाबाद में AAP ने न‍िकाली त‍िरंगा मार्च यात्रा, जान‍िए क्या है मकसद

AAP Tiranga March in Gujarat: अहमदाबाद में AAP ने न‍िकाली त‍िरंगा मार्च यात्रा, जान‍िए क्या है मकसद

AAP Tiranga Yatra In Ahmedabad: पंजाब में अपना दूसरा विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद 117 में से 92 सीटें पाकर ऐतिहासिक विजय दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी अब पंजाब के पड़ोसी राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपनी योजना शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आप ने अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा नाम का रोड शो किया. आजतक संवाददाता सौरभ वक्तिानिया ने बात की आप सांसद से, बोले - भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की तारीफ में पढ़े कसीदे.

The Aam Aadmi Party is all set to launch its plan for the upcoming Gujarat Assembly polls. After registering an impressive win in Punjab, the AAP will now start a drive in Gujarat. AAP holds a road show called tiranga yatra in ahmedabad.

Advertisement
Advertisement