scorecardresearch
 
Advertisement

Ahmedabad Congress Rally: मिशन गुजरात पर राहुल गांधी, अहमदाबाद रैली में बीजेपी पर जमकर बोला हमला

Ahmedabad Congress Rally: मिशन गुजरात पर राहुल गांधी, अहमदाबाद रैली में बीजेपी पर जमकर बोला हमला

राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं. सोमवार को राहुल गांधी ने अहमदाबाद रैली की, जिसमें वे बीजेपी पर जमकर हमला बोलते दिखे. राहुल गांधी ने साबरमती रिवरफ्रंट से बोला कि -बीजेपी सरदार पटेल के मूल्यों की हत्या कर रही है. वो होते तो किसानों के खिलाफ काला कानून नहीं आता. राहुल मुंद्रा पोर्ट से मिले ड्रग्स को लेकर भी बीजेपी को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में आंदोलन के लिए इजाजत की जरुरत. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

After a Maharally against inflation in Delhi, Rahul Gandhi addressed a rally in Ahmedabad, in which he was seen attacking the BJP fiercely. Rahul Gandhi told that BJP is killing the values ​​of Sardar Patel. Rahul also surrounded BJP over drugs found from Mundra port. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement