scorecardresearch
 
Advertisement

Ahmedabad मेयर बनने के बाद भी अपने कच्चे घर में रहेंगे Kirit Parmar, देखें अंदर की तस्वीरें

Ahmedabad मेयर बनने के बाद भी अपने कच्चे घर में रहेंगे Kirit Parmar, देखें अंदर की तस्वीरें

किरीट परमार ने गुजरात के अहमदाबाद के नए मेयर का पद संभाल लिया. वो संघ के स्वयंसेवक रहे हैं और दो बार पार्षद भी रह चुके हैं. किरीट परमार अहमदाबाद में छोटे से मकान में रहते हैं, जिसने भी घर और उनका रहन सहन देखा वो चौंक गया. अहमदाबाद के ठक्करबापानगर इलाके में नए मेयर किरीट परमार का घर है. साधारण जीवन जीने वाले किरीट परमार एक छोटी सी झुग्गी में रहते हैं और पूरे गुजरात में उनकी सादगी की चर्चा हो रही है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement