scorecardresearch
 
Advertisement

पुल‍िसवालों ने ढाबे में दबोचा हथियार तस्कर, CCTV में कैद लाइव रेड

पुल‍िसवालों ने ढाबे में दबोचा हथियार तस्कर, CCTV में कैद लाइव रेड

आपने पुलिस को फिल्मों में छापेमारी करते या फिर नाटकीय तरीके से गुनहगारों को गिरफ्तार करते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी सचमुच की पुलिस को किसी बदमाश को धर दबोचते हुए देखा है? अगर नहीं तो गुजरात के पाटन जिले में पुलिस का ऐसा ही फिल्मी अंदाज देखने को मिला जहां अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घात लगाकर बदमाशों को धर दबोचा. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाटन जिले में एक ढाबे पर बैठे बदमाशों को फिल्मी अंदाज में धर-दबोचा. ये पूरी घटना एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. देखिए ये Video.

In a dramatic sequence of events, the Ahmedabad Police on Sunday nabbed a wanted criminal from a dhaba in Gujarat's Patan district. The CCTV footage of the incident shows several police officers dressed in plain clothes nabbing the criminal. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement