Gujarat में स्थानीय निकाय चुनावों में BJP ने अधिकांश Municipal Corporation में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. लेकिन BJP को पंचमहल जिले की Godhra Municipal Corporation में बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद के सांसद Asaduddin Owaisi की AIMIM ने Godhra Municipal Corporation में BJP के हाथों सत्ता छीनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.