Kejriwal Gujarat Mission: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब गुजरात पर नजरें गड़ा दी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक हफ्ते के भीतर ही दूसरी बार गुजरात दौरे पर हैं. अरविंद केजरीवाल राजकोट पहुंचें जहां वे बीजेपी पर हमला किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'गुजरात में बीजेपी को हार का डर है और हम डरने वाले नहीं हैं. हम गुजरात में बीजेपी का डटकर सामना करेंगे. देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
Kejriwal Gujarat Mission: Delhi's ruling Aam Aadmi Party has now set its eyes on Gujarat after winning the Punjab Assembly elections. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is on his second visit to Gujarat within a week. Arvind Kejriwal said that BJP is afraid of defeat in Gujarat. Watch this video.