scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Exit Polls: बीजेपी की सूनामी तो कांग्रेस के वोटों में AAP की सेंध! जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Gujarat Exit Polls: बीजेपी की सूनामी तो कांग्रेस के वोटों में AAP की सेंध! जानें क्या कहते हैं आंकड़े

चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार जो दावे किए वो साकार होता दिख रहा है. गुजरात में बीजेपी बंपर जीत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. इस बार जीत ऐसी हो सकती है, जैसी पहले कभी नहीं मिली. बीजेपी पुराने सारी जीत का रिकॉर्ड इस बार तोड़ सकती है. एग्जिट पोल के अनुमानों में गुजरात में बीजेपी की सुनामी है.

As per the Exit poll of Axis My India, BJP seems to be forming the government with a bumper victory in Gujarat. BJP can break the record of all the old victories this time. But Aam Aadmi Party has hacked the vote shares of Congress.

Advertisement
Advertisement