गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 18 मजदूरों की मौत हो गई. फैक्टरी का लाइसेंस 31 दिसंबर को समाप्त हो चुका था और इसे नवीनीकृत नहीं किया गया था. मृतक मजदूर मध्य प्रदेश के थे. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.