scorecardresearch
 
Advertisement

Bhupendra Patel तो बस चेहरा, PM Modi के चेहरे पर लड़ी जाएगी Gujarat चुनाव की असली जंग!

Bhupendra Patel तो बस चेहरा, PM Modi के चेहरे पर लड़ी जाएगी Gujarat चुनाव की असली जंग!

अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया है. भूपेंद्र अब बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाएंगे. भूपेंद्र की अगुवाई में बीजेपी 2022 के चुनाव में उतरेगी. गुजरात के सियासी पटकथा में जब भूपेंद्र का नाम आया तो सब चौंक गए. मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार नितिन पटेल इस बार भी चूक गए. पहली बार 2017 में विधायक बने भूपेंद्र को कमान सौंपी गई है. साथ ही पूरी पार्टी को साफ संदेश दिया गया. यानि गुजरात के विधानसभा चुनाव में नाम भूपेंद्र पटेल का चलेगा और चेहरा होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. देखें वीडियो.

Narendra Modi taking oath as Gujarat CM way back in 2001. Laying the foundation of two decades of BJP rule in its first citadel. The BJP now has a new face to hold the office and step into Narendra Modi's erstwhile shoes. An influential Kadava Patidar face and a first-time MLA meet the surprise pick. The man at center of Modi-Shah's plan for Gujarat Bhupendra Patel. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement