scorecardresearch
 
Advertisement

Corona News: Night Curfew के बीच Gujarat में BJP का Cricket Tournament! देखें कैसे बेखौफ हैं लोग

Corona News: Night Curfew के बीच Gujarat में BJP का Cricket Tournament! देखें कैसे बेखौफ हैं लोग

हर राज्य में कोरोना के केस तेजी से बढ़ना शुरू हो चुके हैं. ऐसा लग रहा है मानों इस खतरे की घंटी को सुन तो हर कोई रहा है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से डर कोई नहीं रहा है. गुजरात में भी बुधवार को कोरोना के 548 नए केस आए जबकि मंगलवार को 394 नए केस आए थे, यानी 24 घंटे में करीब 40 फीसदी केस बढ़ गए. इस बीच गुजरात में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य प्रायोजक है बीजेपी के नेता. इस वीडियो में देखें कि आखिर कैसे बीजेपी विधायक ही नहीं कर रहे कोरोना की चिंता.

In Gujarat, 548 new cases of corona were reported on Wednesday, while 394 new cases were reported on Tuesday, about 40 percent cases increased in 24 hours. Meanwhile, a cricket tournament was organized in Gujarat whose main sponsor is BJP leader. Watch video to know how BJP MLA is ignoring Corona protocols.

Advertisement
Advertisement