scorecardresearch
 
Advertisement

नितिन पटेल नाराज? देखें गुजरात के नए सीएम की रेस में पिछड़ने के बाद क्या कहा

नितिन पटेल नाराज? देखें गुजरात के नए सीएम की रेस में पिछड़ने के बाद क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल को चुना है. आज यानि सोमवार को भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेने वाले हैं. भूपेंद्र को मुख्यमंत्री पद के लिए चुनना सबको चौंका दिया. नितिन पटेल एक बार फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से चूक गए. अब सीएम न बनाए जाने को लेकर नितिन की नाराजगी की अटकलें तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र आज नितिन पटेल से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले नितिन पटेल दर्द रविवार को दिए गए बयान से झलक रहा है. नितिन पटेल मेहसाणा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. देखें वीडियो.

Gujarat Deputy CM Nitin Patel who represents the Mehsana Assembly constituency, and the number one contender for CM post has been ignored by BJP, and Bhupendra Patel was chosen as the next CM. It is being speculated that Nitin is upset with the move. New Gujarat CM Bhupendra Patel will visit Nitin's residence. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement