गुजरात के वलसाड जिले में बीजेपी के एक बड़े नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी नेता अपनी पत्नी के साथ मंदिर के दर्शन करने गए हुए थे. पुलिस के मुताबिक, घटना वलसाड जिले के राता इलाके में हुई. जब वह दर्शन के बाद यहां से निकल रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार चार लोगों ने शैलेष पटेल पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी.