scorecardresearch
 
Advertisement

Boris Johnson in Sabarmati Ashram: अहमदाबाद पहुंचे बोरिस जॉनसन, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

Boris Johnson in Sabarmati Ashram: अहमदाबाद पहुंचे बोरिस जॉनसन, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं. गुरुवार को बोरिस जॉनसन अहमदाबाद पहुंचे, जहां गुजरात के राज्य़पाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम के लिए जब जॉनसन निकले तो सड़क के दोनों तरफ लोक कलाकार उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. जॉनसन ने अपनी कार का शीशा नीचे कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा भी चलाया. बता दें क‍ि बोरिस जॉनसन आज निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही कारोबारियों से बात भी करेंगे. कल दिल्ली में पीएम मोदी से भी मुलाकात तय है.

British Prime Minister Boris Johnson arrived at Ahmedabad airport on Thursday, for a two-day visit to India. UK Prime Minister visited Sabarmati Ashram and tried his hand at spinning the charkha.

Advertisement
Advertisement