scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Bulldozer Action: गुजरात के हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा बुलडोजर, खुद ही अपने घर तोड़ने लगे लोग

Gujarat Bulldozer Action: गुजरात के हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा बुलडोजर, खुद ही अपने घर तोड़ने लगे लोग

गुजरात में चुनाव से पहले यूपी की तर्ज पर अब बुलडोजर मॉडल लागू हो गया है. रामनवमी के दिन जिस हिम्मतनगर को हिंसा की आग में झोंक दिया गया था, आज उस हिम्मत नगर में बुलडोजर दौड़ रहा है. जो शहर हिंसा की आग में झुलसा,जिस हिम्मत नगर में रामनवमी के दिन पत्थर चले, आज उन गलियों में बुलडोजर दौड़ रहा है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है. उनके मुताबिक ये एक रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है. देखें ये वीडियो.

The bulldozer model of UP CM Adityanath Yogi is also running in Gujarat. The violence that took place in Himatnagar of Sabarkantha district in Gujarat on Ramnavami is witnessing a demolition drive as a consequence. Although the administration claims that it is a routine procedure. Watch the video.

Advertisement
Advertisement