देश के पश्चिमी तट पर इस सप्ताह चक्रवाती तूफान आने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. आईएमडी के अनुसार रविवार तक साल का पहला तूफान तौकते दस्तक देने वाला है, जिसका असर लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में देखने को मिलेगा. गोवा में तौकते तूफान की आहट हुई है, कई पेड़ गिर गए हैं, तिरुवनंतपुरम में भी तूफान तौकते का असर देखा जा रहा है. तौकते की चपेट में गुजरात के 14 जिले आने की संभावना है. देखें गोपी घांघर की ये रिपोर्ट.