scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat में Corona की दूसरी लहर से कैसे लड़ रही सरकार? देखें CM Rupani ने क्या बताया

Gujarat में Corona की दूसरी लहर से कैसे लड़ रही सरकार? देखें CM Rupani ने क्या बताया

गुजरात से भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुछ ऐसी तस्वीर आई, जो तस्दीक करती है कि राज्य में स्थिति चिंताजनक है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कहना है कि इस समय गुजरात में 4 से 5 हजार प्रतिदिन आ रहे हैं. लेकिन यह मामले केवल कुछ जिलों तक सीमित है. उन्होंने कहा कि इस बार हमें एक साल का कोरोना से लड़ने का अनुभव है. सभी मेडिकल प्रोफेशनल ड्यूटी पर है. इस चुनौती से निपटने के लिए गुजरात सरकार सजग है. देखें वीडियो.

In a conversation with Aajtak Chief Minister Vijay Rupani says that at present, 4-5 thousand corona cases are coming in Gujarat every day. But this matter is limited to only a few districts. He said that this time we have a year of experience of fighting with corona. All medical professionals are on duty. The Government of Gujarat is vigilant to deal with this challenge. Watch the video.

Advertisement
Advertisement