अहमदाबाद में सरदार पटेल मेमोरियल पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। 64 साल बाद गुजरात में हो रहे इस अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी अपना रोड मैप तैयार कर सकती है और प्रियंका गांधी वाड्रा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अधिवेशन का थीम 'न्यायपथ संकल्प, समर्पण, संघर्ष' रखा गया है।