scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: अस्पताल में बेड खत्म, बाहर एंबुलेंस की लंबी कतार! देखें Gujarat का हाल

Corona: अस्पताल में बेड खत्म, बाहर एंबुलेंस की लंबी कतार! देखें Gujarat का हाल

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. अहमदाबाद शहर के ज्यादातर अस्पताल फुल हो चुके हैं. ऐसे में जो 1200 बेड्स का स्पेशल कोरोना अस्पताल है उसके बाहर कम से कम 50 एंबुलेंस की लाइन है. इस एंबुलेंस में मरीज अस्पताल में बेड का इंतजार कर रहे हैं. अस्पताल के बेड्स फुल हो चुके हैं इसलिए मरीजों को एंबुलेंस में ही इलाज दिया जा रहा है. आजतक संवाददाता गोपी घांघर ने एंबुलेंस में मौजूद मरीजों के परिवार वालों से बात की. देखें क्या बोले मरीजों के परिजन.

As the summer sun raised temperatures Thursday afternoon, as many as 50 ambulances were lined up outside the Ahmedabad Hospital. Inside each of them, a crisis was unfolding. The patients were in the ambulance as the 1200 beds in hospitals were full. Watch this report.

Advertisement
Advertisement