scorecardresearch
 
Advertisement

बिपरजॉय: द्वारकाधीश की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री, मथुरा में भी किया गया पूजा-पाठ

बिपरजॉय: द्वारकाधीश की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री, मथुरा में भी किया गया पूजा-पाठ

चक्रवाती तूफान से बचने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों ने तैयारी पूरी की है. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने मंदिर में पूजा पाठ किया और भगवान से प्रार्थना की कि तूफान का असर कम हो. गुजरात के अलावा मथुरा के मंदिर में भी तूफान का असर कम करने के लिए पूजा पाठ किया गया. केंद्रीय मंत्री दर्शना जारदोश भी द्वारिका के मंदिर पहुंची.

To avoid the cyclonic storm, the governments have completed preparations. Union Minister Purushottam Rupala offered prayers at the temple and prayed to God that the effect of the storm would be reduced. Later he talked to the media.

Advertisement
Advertisement