scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat: सड़क दुर्घटना में 11 मरे, VIDEO में देखें कितना भीषण था हादसा

Gujarat: सड़क दुर्घटना में 11 मरे, VIDEO में देखें कितना भीषण था हादसा

गुजरात के वडोदरा में दिल दहला देने वाले एक्सिडेंट में 11 लोगों की जान चली गई. सुबह सुबह टेपों और कंटेनर की भिडंत में 17 लोग बुरी तरह घायल भी हो गए. टेंपों पर सवार लोग पावागढ दर्शन के लिए जा रहे थे. रोड पर खडा कंटेनर ड्राइवर देख नहीं सका और ये हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. देखें वीडियो.

11 people have died and over a dozen have been injured in a collision between two large vehicles at the Waghodia Crossing Highway in Vadodara, Gujarat. This accident between the two vehicles occurred on Wednesday. One of the vehicles was a tempo which was said to be carrying as many as 26 people and was on its way from Bhavnagar to Pavagarh.

Advertisement
Advertisement