scorecardresearch
 
Advertisement

CM Kejriwal Mission Gujarat: 'BJP को जिताओगे तो मिलेगी जहरीली शराब', गुजरात में बोले दिल्ली सीएम

CM Kejriwal Mission Gujarat: 'BJP को जिताओगे तो मिलेगी जहरीली शराब', गुजरात में बोले दिल्ली सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं. आज उन्होंने एक रैली की और गुजरात सरकार पर हमला किया तो विकास के अपने प्लान को बेहतर बताया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को जिताओगे की जहरीली शराब ही मिलेगी, और आप सरकार शिक्षा के जरिये बच्चों का भविष्य सुधारेगी. गुजरात को फ्री बिजली का वादा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार गुजरात में आई तो 3 महीने में बिजली फ्री हो जाएगी. पंजाब में 25 लाख लोगों को मुफ्त बिजली मिल चुकी है. देखें और क्या बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

Delhi CM Arvind Kejriwal is in Gujarat. Today in a rally he attacked the Gujarat government and said that if you vote for BJP, you will get only poisonous liquor, while the AAP government will improve the future of children through education.

Advertisement
Advertisement